अजमेर (राजस्थान) – यहां १७ मार्च को सायंकाल साबरमती-आग्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण का पता चल गया है । लोको पायलट (चालक) और सहायक लोको पायलट के बीच रेल गति को लेकर उनके बीच हुए झगडे हुए, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई । यह जानकारी इन दोनों ने पूछताछ में बताई है । विवाद के कारण ये दोनों सिग्नल पडने पर ब्रेक लगाना भूल गए और जब ब्रेक लगाने का स्मरण हुआ, तब गाडी का वेग ९० किमी प्रति घंटा था । ऐसे में इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण यह गाडी पास से जा रही मालगाडी से टकरा गई । इससे इसके इंजन सहित ४ डब्बे पटरी से उतर गए । दुर्घटना के कारण अनेक गाडियां रद्द करनी पडी थीं । इस दुर्घटना में ३ यात्री घायल हुए थे ।
संपादकीय भूमिकायात्रियों के प्राण संकट में डालने वाले ऐसे परिचालकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कारागार में डाल देना चाहिए ! |