संदेशखाली में अपराधियों को बचाने के लिए बंगाल सरकार की ओर से बल का प्रयोग ! – प्रधानमंत्री मोदी


कोलकाता – बंगाल में गरीब आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं । संदेशखाली की आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हुआ । अत्याचार करने वाले अपराधियों को बचाने के लिए बंगाल सरकार बल का प्रयोग कर रही है, ऐसा वक्तव्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल दौरे के समय किया । कोलकाता में उन्होंने १५ सहस्र ४०० करोड रुपए की विधि योजनाओं का उद्घाटन किया । इसके उपरांत मोदी ने उत्तर २४ परगना जिले के बारासात में भाजपा के नारी शक्ति अभिनंदन सभा को संबोधित किया ।

सौजन्य The Economic Times

प्रधानमंत्री ने उनके भाषण में कहा,

१. संदेशखाली की महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख पर बलात्कार और भूमि हडपने का आरोप लगाया है ।

२. बंगाल की ममता बनर्जी सरकार केंद्र सरकार की योजनाएं राज्य में लागू नहीं करने देती । राज्य में महिला सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, उज्ज्वला योजना, सस्ता सिलेंडर योजना इत्यादि योजनाएं लागू नहीं की गईं ।

३. तृणमूल कांग्रेस की माफिया राजनीति नष्ट करने के लिए बंगाल की महिला शक्ति आगे आई है ।