कोलकाता में पानी के नीचे मेट्रो मार्ग का प्रधानमंत्री मोदी के हाथों उद्घाटन

कोलकाता (बंगाल) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां देश के पहले पानी के नीचे दौड़नेवाली मेट्रो का उद्घाटन किया । यह मेट्रो हुगली नदी के तल से १३ मीटर नीचे बने रेलमार्ग पर दौड़ेगी । इसके लिए हावडा स्थानक (स्टेशन) से कोलकाता स्थानक तक ५२० मीटर लंबी सुरंग बनाई गई है । इसमें २ मेट्रोमार्ग हैं । यह मेट्रो प्रतिघंटे ८० किमी. की गति से मात्र ४५ सेकेंड में सुरंग पार कर जाएगी । इस मार्ग के कारण लोगों का समय बचेगा । इस मार्ग से प्रतिदिन ७ से १० लाख लोग यात्रा करेंगे । इस मार्ग पर ४ भूमिगत स्थानक हैं । हावडा स्थानक भूमि से ३० मीटर नीचे बनाया गया है । यह विश्व में सर्वाधिक गहराई पर बना मेट्रो स्थानक है । वर्तमान में पानी के नीचे मेट्रो केवल लंदन और पेरिस में चलती है ।


सौजन्य विऑन