रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने दी जानकारी
मास्को (रूस) – हम कर्करोग प्रतिबंधक टीका बनाने और नई पीढ़ी के लिए ‘इम्युनोमोड्युलेटरी’ औषधियों के निर्माण के अति निकट पहुंच गए हैं । मुझे आशा है कि शीघ्र ही इन औषधियों के निर्माण की पद्धति व्यक्तिगत स्तर पर प्रभावी रूप से अपना ली जाएगी, यह जानकारी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी है । इस टीका के विषय में अधिक जानकारी पुतिन ने नहीं दी । इसलिए, पता नहीं चल सका कि यह टीका कब तक उपलब्ध हो जाएगा और इससे किस प्रकार का कर्करोग टाला जा सकेगा ? विश्व के अनेक देश पिछले कुछ वर्षों से कर्करोग प्रतिबंधक टीका बनाने का प्रयास कर रहे हैं ।