पुणे, ७ फरवरी (समाचार) – पुणे की सनातन संस्था की १२० वीं व्यष्टि संत पू. (श्रीमती) मालती शाह दादी (आयु ८६ वर्ष) ने ६ फरवरी २०२४ को रात्रि ८.३० बजे देहत्याग किया । वृद्ध होने से वे बीमार रहती थीं । सनातन की धर्मप्रचारक सद्गुरु स्वाती खाडयेजी ने ४ अगस्त २०२२ को उन्हें ‘संत’ के रूप में घोषित किया था । पू. (श्रीमती) शाह दादी प्रेमयुक्त एवं आनंदी स्वभाव की थीं । सहनशीलता एवं स्थिरता, इन गुणों के आधार पर वे प्रत्येक प्रतिकूल परिस्थिति में स्थिर रहती थीं ।
वे सनातन संस्था के पुणे के साधक श्री. शिरीष शाह (आध्यात्मिक स्तर ६२ प्रतिशत) की मां थीं । पू. दादी के पश्चात २ बेटे, २ बहुएं, ३ पौत्र एवं प्रपौत्र, ऐसा परिवार है । ७ फरवरी को दोपहर नवी पेठ की वैकुंठ श्मशान भूमि में उनके पार्थिव शरीर पर अंतिम संस्कार किए गए । इस समय सनातन के साधक भी उपस्थित थे ।