अमेरिका के सैनफ्रान्सिसको में स्वतंत्र खालिस्तान के लिए जनमतसंग्रह !  

जनमत संग्रह करते समय खालिस्तानी समर्थकों में मार-पीट !

स्वतंत्र खालिस्तान का फलक

वॉशिंगटन (अमेरिका) – सैन फ्रांसिस्को में २८ जनवरी को स्वतंत्र खालिस्तान के लिए तथाकथित जनमतसंग्रह किया गया । उस समय खालिस्तान समर्थकों में मारामारी हुई । वहां भारत विरोधी फलक भी लगाए गए थे । खालिस्तान समर्थकों में हुई मारामारी का विडियो प्रसारित हुआ है । इस वीडियो में दोनों गुट के समर्थक एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाते दिखाई दे रहे हैं । एक गुट का नेतृत्व मेजर सिंह निज्जर, तो दूसरे गुट का नेतृत्व सरबजीत सिंह उर्फ ‘साबी’ करता हुआ दिखाई दे रहा है ।

१. एक समाचार के अनुसार मेजर सिंह निज्जर के गुट को खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह की ओर से किनारे किया जा रहा है । इस कथित जनमत-संग्रह के समय पन्नू वहां उपस्थित था ।

२. कनाडा में हाल ही में एक खालिस्तान समर्थक के घर पर गोलीबारी हुई थी । इस घटना की जांच कनाडा की पुलिस कर रही है । फिर भी, बिना जांच के ही भारत पर आरोप लगा दिया गया !

संपादकीय भूमिका

अमेरिका अपनी भूमि पर स्वतंत्र खालिस्तान के लिए जनमतसंग्रह होने देना, उसका भारत के प्रति द्वेष दर्शाता है । भारत अमेरिका को उस भाषा में उत्तर दे, जो वह समझता है !