कनाडा का सरकारी आयोग जांच करेगा
ओटावा (कनाडा) – भारत पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या करने का व्यर्थ आरोप लगानेवाले कनाडा से उस विषय में प्रमाणों की मांग की गई, परंतु उसने अभी तक कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया है । ऐसे में उसके ‘फोरेन इंटरफेरंस कमिशन’ ने भारत पर गंभीर आरोप लगाया है । आयोग का कहना है ‘‘भारत ने यहां के चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया है ।’’ इसकी जांच भी आयोग करनेवाला है ।
इससे पूर्व भी कनाडा ने वर्ष २०१९ एवं २०२१ में चीन पर आरोप लगाया था कि वह उसके चुनावों को प्रभावित करता है । भारत पर लगे आरोपों की जांच कर कनाडा का आयोग ३ मई २०२४ तक अंतरिम विवरण (रिपोर्ट) पूरा करेगा एवं ३१ दिसंबर २०२४ तक अंतिम विवरण प्रस्तुत करेगा । यह आयोग रूस एवं इरान के मध्य कथित सहयोग की भी जांच कर रहा है ।
संपादकीय भूमिका
|