लोकसभा चुनावों के उपरांत राहुल गांधी को बंदी बनाएंगे ! – मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍व सरमा

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा गुवाहाटी में लगे बैरिकेड्‍स तोडने का प्रकरण

गुवाहाटी (असम) – असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍व सरमा ने वक्‍तव्‍य देते हुए कहा  ‘‘वर्ष २०२४ के लोकसभा चुनावों के उपरांत हम राहुल गांधी को बंदी बनाएंगे । यदि उनको अभी बंदी बनाते हैं, तो राजनैतिक खेल खेलने का हम पर आरोप लगाया जाएगा ।’’ २३ जनवरी को ‘भारत जोडो न्‍याय यात्रा’ गुवाहाटी में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्‍स लगाए थे; परंतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्‍हें तोड डाला । इसपर सरमा ने उपरोक्‍त वक्तव्‍य किया ।

इस समय सरमा ने पुलिस महासंचालकों को राहुल गांधी एवं कांग्रेस के नेताओं के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट करने का आदेश दिया । उसके अनुसार गांधी, साथ ही के.सी. वेणुगोपाल, कन्‍हैया कुमार एवं पार्टी के अन्‍य नेताओं के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया गया है ।

संपादकीय भूमिका 

श्रीराम से मुंह मोडनेवाले राहुल गांधी एवं उनकी पार्टी से जनता अब सदा के लिए मुंह मोडनेवाली है, यह बात वे ध्‍यान में रखें !