Opposition Criticising Muizzu Government : मालदीव के विरोधी दल द्वारा मुइज्‍जू सरकार की आलोचना !

भारत के साथ संबंधों पर व्‍यक्‍त की चिंता ! 

राष्ट्रपति मुहम्‍मद मुइज्‍जू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

माले (मालदीव) – मालदीव के विरोधी दलों ने राष्ट्रपति मुहम्‍मद मुइज्‍जू सरकार की आलोचना करते हुए भारत से संबंधों को लेकर चिंता व्‍यक्‍त की है । विरोधी दलों ने भारत को मालदीव का पुराना सहयोगी कहा है ।

१. मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी एवं डेमोक्रेट्‍स पार्टियों ने अपने देश की सरकार की आलोचना करते हुए भारत का खुलेआम समर्थन किया है । भारत एवं मालदीव में पिछले कुछ दिनों से लक्षद्वीप के पर्यटन पर तनाव निर्माण हुआ है । उस पृष्ठभूमि पर उन्‍होंने भारत का समर्थन किया है । दूसरी ओर चीन की गुप्‍तचरी करनेवाली नौका मालदीव के बंदरगाह पर आएगी । इस कारण दोनों देशों के संबंधों में तनाव आने की संभावना है ।

२. विरोधी दलों ने कहा है ‘‘वर्तमान सरकार की विदेशनीति से लग रहा है कि सरकार भारतविरोधी वातावरण का निर्माण कर रही है । यह देश के विकास के लिए घातक है ।