Save Taiwan From China : ताइवान को चीन से बचाने के लिए काम करेंगे !

ताइवान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लाई चिंग-ते का कथन !

राष्ट्रपति लाई चिंग-ते

ताइपे (ताइवान) – लाइ चिंग-ते ने ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि हम देश को चीन से बचाने के लिए काम करेंगे. हमें आशा है कि चीन भविष्‍य में हमारी नई स्‍थिति को समझेगा । चीन को यह समझना चाहिए कि हमें धमकी देने से उसे कुछ नहीं मिलेगा, बल्‍कि शांति से चर्चा करने से ही लाभ होगा ।

१. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एक चीनी ’एयर बैलून’ (एक बड़ा गैस गुब्‍बारा) हमारी सीमा से गुजरता हुआ देखा गया । हम इसका निषेध करते हैं. यह घटना हमारे उड्डयन के लिए संकट है ।’ इसके उपरांत हमारे हवाई क्षेत्र में 8 चीनी लड़ाकू विमान तथा 6 युद्धपोत देखे गए ।

२. अमेरिका ने लाई चिंग-ते को विजय की शुभकामनाएं दी हैं । अमेरिका ने कहा है कि हम ताइवान के साथ काम करेंगे तथा उसका समर्थन करेंगे ।

ताइवान में होनेवाले परिवर्तन से हमारी नीति नहीं बदलेगी ! – चीन का अंहकार

वहीं चीन ने ताइवान के चुनाव पर कहा कि ताइवान में किसी भी परिवर्तन से हमारी नीति नहीं बदलेगी । यह इस सत्‍य को नहीं बदल सकता कि ताइवान चीन का भाग है । हमारा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय चीन की कार्रवाई को समझेगा तथा इसे गंभीरता से लेगा।