Madarsa Teachers Honorarium Stopped : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मदरसों को दिया जानेवाला अतिरिक्त मानधन रद्द !

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों के आधुनिकीकरण करने की योजना द्वारा वहां के शिक्षकों को दिया जानेवाला अतिरिक्त मानधन बंद कर दिया है । केंद्र सरकार के आदेश के उपरांत यह निर्णय लिया गया है । इसका परिणाम राज्य के २५ सहस्र मदरसों के शिक्षकों पर होनेवाला है । इन शिक्षकों को यहां विविध विषय पढाने के लिए नियुक्त किया गया है ।

(सौजन्य : Salaam TV) 

राज्य सरकार द्वारा स्नातक शिक्षकों को २ सहस्र एवं स्नातकोत्तर शिक्षकों को ३ सहस्र रुपए अतिरिक्त मानधन दिया जाता था । इस योजना के अंतर्गत स्नातक शिक्षकों को केंद्र सरकार द्वारा ८ सहस्र रुपए एवं स्नातकोत्तर शिक्षकों को १५ सहस्र रुपए का मानधन दिया जाता है ।