|
मुंबई – सोमालिया के समुद्रीलुटेरों ने अरबी समुद्र में एक सरकारी व्यापारी नौका का अपहरण किया है । इसमें १५ भारतीय कर्मचारी हैं । इन कर्मचारियों को मुक्त करने के लिए भारतीय नौसेना ने युद्धनौका भेजी है । इस नौका का नाम ‘लीला नाॅरफोक’ है । यह नौका ब्राजील के पोर्टो डो अकू से बहरीन के खलीफा बिन सलमान बंदरगाह की ओर जा रही थी ।
Cargo Ship with 15 Indians on board hijacked near Somalia, Indian Navy keeping a close watch
Read @ANI Story | https://t.co/wMlaaG918J#IndianNavy #Somalia pic.twitter.com/wdNzEfvz9e
— ANI Digital (@ani_digital) January 5, 2024
भारतीय नौसेना ने बताया कि इस नौका के कर्मचारियों ने ५-६ हथियारबंद लुटेरों द्वारा नौका में घुसपैठ किए जाने का संदेश भारतीय नौसेना को भेजा था । संदेश प्राप्त होने के उपरांत ‘आई.एन.एस.चेन्नई’ युद्धनौका चल पडी थी । अपहरण की जानकारी मिलते ही समुद्री गश्त लगाने वाले हवाईजहाज नौका की दिशा में भेजे गए । हवाईजहाज नौका के स्थान पर पहुंच तथ कर्मचारियों से संपर्क करने पर सभी लोगों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली ।