इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पाकिस्तान पुलिस को डांट
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा बलुची लोगों पर हो रहे अत्याचारों का विरोध करने के लिए उन्होंने देशव्यापी आंदोलन चालू किया था । इस आंदोलन की पृष्ठभूमि पर निकाला गया मोर्चा राजधानी इस्लामाबाद पहुंचा । २० दिसंबर से यहां के ‘नेशनल प्रेस क्लब’ के बाहर धरना आंदोलन किया जा रहा है ।
Islamabad High Court reprimands #Pakistan Police.
The High Court orders Police to not uproot the #Balochi protest that's going on for the last 15 days in the capital#MarchAgainstBalochGenocide pic.twitter.com/FmuBHIpPDL
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 4, 2024
पाकिस्तान पुलिस यह आंदोलन दबाने का प्रयास कर रही है । इसके विरोध में बलुची आंदोलनकारियों ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की शरण ली । इस समय न्यायालय ने पाकिस्तान पुलिस को निर्देश दिया कि आंदोलनकारियों के विरोध में बल का प्रयोग न करें, साथ ही उनके आंदोलन को न दबाएं । इस प्रकरण की अगली सुनवाई ५ जनवरी के दिन होने वाली है ।