ISRO XPoSat Mission : ‘कृष्ण विवर’ के अनुसंधान के लिए ‘इसरो’ आज प्रक्षेपित करेगा उपग्रह !

  • श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा ‘एक्स-रे पोलारिमीटर’ उपग्रह !

  • श्रीतिरुपति बालाजी का लिया आशीर्वाद !

तिरुपति (आंध्र प्रदेश) – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अर्थात ‘इसरो’ १ जनवरी, २०२४ को प्रथम बार ‘एक्स-रे पोलारिमीटर’ उपग्रह प्रक्षेपित करेगा । यह उपग्रह ‘कृष्ण विवर’ (‘ब्लैक होल’) से संबंधित अनुसंधान करेगा । इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण ब्रह्मांडीय सूत्रों का अनुसंधान भी इसके माध्यम से किया जा सकेगा । इस अभियान का नाम ‘पी.एस.एल.वी.-सी५८ या ‘एक्सपोसैट अभियान’ है । इस अभियान की सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिक अमित कुमार पात्रा, विक्टर जोसेफ, यशोदा तथा श्रीनिवास, श्रीतिरुमाला-तिरुपति आए एवं तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया । एक्सपोसैट को १ जनवरी को सुबह ९:१० बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा ।

ये है अभियान का उद्देश्य !

  •  इस अभियान के माध्यम से विभिन्न खगोलीय स्रोतों द्वारा अंतरिक्ष में उत्सर्जित एक्स-रे के ध्रुवीकरण को मापा जाएगा । ऐसा करने वाला इसरो का यह पहला अभियान है ।
  • अभियान एक्स-रे किरणों की तीव्रता तथा कोण पर अतिरिक्त जानकारी प्रदान करेगा, जो ब्रह्मांडीय ग्रहों के विकिरण के पीछे अज्ञात रहस्यों को समझने में सहायता करेगा ।
  • इसके लिए इस उपग्रह से दो ‘पेलोड’ (यंत्र ) भेजे जाएंगे । इनमें ‘पोलिक्स (POLIX) (एक्स-रे मापन का एक ‘पोलरिमीटर’ उपकरण) तथा ‘एक्सस्पेक्ट(EXSPECT) (एक्स-रे स्पेक्ट्रोस्कोपी एवं टाइमिंग) सम्मिलित हैं । ‘पोलिक्स’ का निर्माण ‘रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट’ द्वारा किया गया है तथा ‘एक्सस्पेक्ट’ का निर्माण ‘यू.आर.’ राव उपग्रह केंद्र द्वारा किया गया ।