यूक्रेन द्वारा रूस को शक्तिशाली प्रत्युत्तर !
मॉस्को (रूस) – रूस ने यूक्रेन पर किए सबसे बडे शक्तिशाली आक्रमण के प्रत्युत्तर में यूक्रेन ने भी रूस के बेलगोरेड नगर पर शक्तिशाली आक्रमण किया । उसमें रूस के २१ लोगों की मृत्यु, तो १११ लोग घायल हुए । रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने क्लस्टर बम द्वारा यह आक्रमण किया है । बेलगोरेड नगर यूक्रेन की सीमा से केवल ३० किलोमीटर दूरी पर है । रूस ने कहा कि वह इस आक्रमण का प्रतिशोध लेगा । रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के ३२ ड्रोन गिरा दिए हैं ।
क्या है क्लस्टर बम ?
क्लस्टर बम हवा में छोडते ही उसमें से अनेक छोटे बम बाहर निकलते हैं । ये छोटे बम साधारण बम की अपेक्षा अधिक क्षेत्र को प्रभावित करते हैं । अधिकांश घटनाओं में साधारण नागरिक भी उनकी बलि चढ जाते हैं । ये लडाकू वायुयानों द्वारा आकाश से दागे जाते हैं एवं तोपों के माध्यम से भूमि से भी दाग सकते हैं । इन बमों का विस्फोट होने के उपरांत निकट गिरनेवाले छोटे विस्फोटक बहुत समय तक आसपास पडे रहते हैं । ऐसी परिस्थिति में युद्ध समाप्त होने के पश्चात भी उनके संपर्क में आने से एक-दो लोगों की मौत हो सकती है । इनका उपयोग शत्रु सैनिकों को मारने के लिए अथवा उनके वाहनों को क्षति पहुंचाने के लिए किया जाता है ।