Russia Biggest Attack Ukraine : रूस ने किया यूक्रेन पर सबसे बडा आक्रमण !

३१ लोगों की मृत्यु, तो १२० लोग घायल !

मॉस्को (रूस) – रूस ने २९ दिसंबर को यूक्रेन पर पुनः एक बार शक्तिशाली आक्रमण किया । रूस द्वारा यूक्रेन पर अनेक प्रक्षेपास्त्र दागे गए, साथ ही ड्रोन द्वारा अनेक नगरों पर आक्रमण किए गए । यूक्रेन के तंत्र ने जानकारी दी है कि युद्ध आरंभ हुआ, तब से रूस द्वारा किया गया यह सबसे बडा आक्रमण है । अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष जो बाइडेन ने रूस के इस आक्रमण का निषेध किया है । विशेष बात यह है कि अमेरिका के सुरक्षा मंत्रालय द्वारा यूक्रेन को बडी मात्रा में हथियार एवं अन्य सहायता करने की घोषणा करने के पश्चात रूस ने यह आक्रमण किया है ।

१. इस आक्रमण के विषय में जो बाइडेन ने कहा, ‘रूस के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन द्वारा यूक्रेन पर भीषण आक्रमण करने से दिखाई देता है कि उनको यूक्रेन ध्वस्त करना है । इसलिए अब पुतिन को रोकने की आवश्यकता है । रूस द्वारा दागे गए अनेक प्रक्षेपास्त्र एवं ड्रोन यूक्रेन ने हवा में ही नष्ट कर दिए । यूक्रेन ने अमेरिका एवं सहयोगी देशों द्वारा यूक्रेन को प्रदान की गई हवाई सुरक्षा प्रणालियों का उचित उपयोग किया ।’

२. इस आक्रमण के विषय में यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष जेलेंस्की ने कहा, ‘रूस ने इस वर्ष का सबसे बडा आक्रमण किया है । उसने यूक्रेन पर अनुमानत: ११० प्रक्षेपास्त्र दागे हैं । इस आक्रमण में ३१ नागरिकों की मृत्यु हुई है, तो १२० लोग घायल हुए हैं ।’