Putin Jaishankar Meet : रूसी राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस आने का न्योता

लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को सफलता मिले, इसके लिए शुभकामना भी दी !

मॉस्को (रूस) – हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूस के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन से मिले । बातचीत में पुतिन ने कहा, ‘पूरे विश्व में कुछ बातें चिंताजनक हो रही हैं । अनेक घटनाओं से परिस्थिति कुछ विकट बन गई है, यह मैं जानता हूं ।

फिर भी, एशिया में सच्चे मित्र भारत से हमारा संबंध अच्छा है और आगे भी अच्छा रहेगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं रूस आने का निमंत्रण दे रहा हूं । यदि वे रूस आते हैं, तो हम सभी को आनंद होगा । भारत में अगले वर्ष चुनाव होनेवाले हैं । हमारे मित्र नरेंद्र मोदी को बड़ी सफलता मिले, यह हमारी शुभकामना है । यूक्रेन युद्ध के विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे बार-बार परामर्श दिया । मुझे दूरभाष कर वहां का हालचाल जाना ।’ ‘शांति के मार्ग से यह प्रश्न कैसे हल हो सकता है, इसके लिए नरेंद्र मोदी प्रयत्न कर रहे हैं’, यह मैं जानता हूं’, यह भी उन्होंने कहा ।