उज्जैन (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन तथा शाजापुर के विद्यालयों में विद्यार्थियों को सांताक्लाॅज बनाने से पहले उनके अभिभावकों से अनुमति लें, ऐसा आदेश शिक्षाधिकारियों की ओर से दिया गया है । अनुमति लिए बिना विद्यार्थी को सांताक्लाॅज बनाने पर यदि विवाद हुआ तो इसके लिए संबंधित विद्यालय उत्तरदायी होगा, ऐसा इस आदेश में कहा है ।
विद्यालयों में क्रिसमस की कालावधि में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । उस समय विद्यार्थियों को अलग-अलग वेशभूषा पहनाई जाती है । इस पृष्ठभूमि पर शिक्षाधिकारियों ने उपर्युक्त आदेश दिया है ।
सम्पादकीय भूमिकाहिन्दू विद्यार्थियों ने क्रिसमस किस लिए मनाना चाहिए तथा सांताक्लाॅज की वेशभूषा क्यों धारण करनी चाहिए ? कितने ईसाई विद्यालय गणेशोत्सव, दिवाली, होली आदि हिन्दू त्यौहार मनाते हैं ? |