S Jaishankar : भारत अब एक गाल पर चांटा खाकर दूसरा गाल आगे करने वाला नहीं रहा ! – विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की स्पष्टोक्ति !

परराष्ट्रमंत्री डॉ. एस्. जयशंकर

नई देहली – भारत अब एक गाल पर चांटा खाने के उपरांत दूसरा गाल आगे करने की मानसिकता का नहीं रहा, जैसे को तैसा उत्तर देने के लिए वह तैयार हुआ है, ऐसे विधान भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने एक कार्यक्रम में किया । डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि, मुझे लगता है कि, आज देश में बदलाव हो रहा है ।

विशेष रूप से मुंबई के २६/११ के आक्रमण के उपरांत उसकी मानसिकता में बदलाव हुआ है । कुछ लोग कहते हैं, ‘एक गाल पर चांटा खाने के उपरांत दूसरा गाल आगे करना, यह एक अच्छी रणनीति है ।’ मुझे नहीं लगता कि, देश अब इस प्रकार से विचार करता है । यदि भारत की सीमा में कोई आतंकवादी कार्यवाहियां करता है, तो उसे उत्तर देना ही चाहिए, इसके लिए धन व्यय करना ही पडेगा ।

सम्पादकीय भूमिका

भारत की स्वतंत्रता के उपरांत ७५ वर्षों में इस प्रकार का बदलाव होना, यह बहुत अधिक नहीं है, ऐसा ही कहना होगा ! भारत ने पहले से ही ऐसी नीति अपनाई होती, तो भारत आज महासत्ता बन गया होता !