पेरिस (फ्रान्स) – पिछले २ दिनों से फ्रान्स ने संयुक्त अरब अमिरात से निकारागुआ जा रहे विमान को मानवी तस्करी के संदेह में पेरिस हवाई अड्डे पर रोक कर रखा है । इनमें ३०३ भारतीय हैं । इन भारतीयों में ११ अल्पवयस्क बच्चे तथा उनके अभिभावक भी हैं । अधिकतर नागरिक पंजाब तथा गुजरात राज्यों के हैं । इनपर संदेह है कि ये अमेरिका में घुसपैठ करेंगें । इन सबको न्यायालय में उपस्थित किया जाएगा । उसके पश्चात उन्हें छोड़ने के विषय में निर्णय लिया जाएगा । फ्रान्स में विदेशी नागरिकों को ४ दिन से अधिक रोकने का नियम नहीं है । इसके लिए न्यायाधीश की अनुमति आवश्यक होती है । फ्रांस ने इस घटना की रिपोर्ट भारत को भेज दी है ।
फ्रान्स के हवाई अड्डे पर ही सब लोगों के निवास तथा भोजन-पानी की व्यवस्था की गई है । बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक भी नियुक्त किए गए हैं । भारतीय अधिकारी उनसे प्रतिदिन मिल रहे हैं ।