नेवार्क (अमेरिका) – एक ओर जहां खालिस्तानी आतंकवाद के विषय पर अमेरिका और कनाडा भारत की तीखी आलोचना कर रहे है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका में खालिस्तानवादियों ने पुनः एक बार यहां के मंदिर पर आक्रमण किया है । कैलिफोर्निया राज्य के नेवार्क शहर में स्थित स्वामीनारायण मंदिर को उन्होंने लक्ष्य किया है । अमेरिका के ‘हिन्दू अमेरिकन फाउंडेशन’ ने ‘एक्स’ पर इस आक्रमण के छायाचित्र प्रसारित किए हैं ।
#Breaking: Swaminarayan Mandir Vasana Sanstha in Newark, California was defaced with pro-#Khalistan slogans.@NewarkCA_Police and @CivilRights have been informed and full investigation will follow.
We are insisting that this should be investigated as a hate crime. pic.twitter.com/QHeEVWrkDj
— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) December 22, 2023
इस समय खालिस्तानियों ने स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर कुछ नारे लिखे हैं । पुलिस की ओर से इसकी जांच चालू है । इस घटना को ‘हेट क्राईम’ (द्वेषयुक्त अपराध) मानना चाहिए । इसी आधार पर जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही करनी चाहिए, ऐसी मांग भी ‘हिन्दू अमेरिकन फाउंडेशन’ ने की है ।
We strongly condemn the defacing of SMVS Shri Swaminarayan Mandir at Newark, California with anti-India graffiti. This incident has hurt the sentiments of the Indian community. We have pressed for quick investigation and prompt action against the vandals by the US authorities in…
— India in SF (@CGISFO) December 23, 2023
सम्पादकीय भूमिकाभारत को खालिस्तानी आतंकवादियों की हत्या में फंसाने वाले अमेरिका और कनाडा से अब भारत को जवाब मांगना चाहिए ! |