हवाई जहाज में थे ३०३ भारतीय यात्री
पेरिस (फ्रांस) – अमेरिका के निकारागुआ में ३०३ भारतीय यात्रियों को लेकर जाने वाले हवाई जहाज को फ्रांस सरकार ने रोक लिया । यह हवाई जहाज दुबई से निकारागुआ जा रहा था । मानव तस्करी के संदेह पर फ्रांस सरकार द्वारा यह कार्यवाही करने की बात कही जा रही है । फ्रांस में भारतीय राजनीतिक अधिकारियों द्वारा ‘यात्रियों का ध्यान रखा जा रहा है । तकनीकी जांच के लिए हवाई जहाज को रोका गया है । इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं’, ऐसा बताया ।
French authorities informed us of a plane w/ 303 people, mostly Indian origin, from Dubai to Nicaragua detained on a technical halt at a French airport. Embassy team has reached & obtained consular access. We are investigating the situation, also ensuring wellbeing of passengers.
— India in France (@IndiaembFrance) December 22, 2023
संगठित अपराधों की जांच करने वाली जांच एजेंसियों ने मानव तस्करी के संदेह पर जांच कर २ लोगों को बंदी बनाया है । यह हवाई जहाज रोमानिया की ‘लिजेड एयरलाइंस’ कंपनी का है तथा इसने दुबई से उडान भरी थी ।