Akbaruddin Owaisi : अकबरुद्दीन ओवैसी को विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाए जाने के उपरांत ही भाजपा के ८ विधायकों ने ली शपथ !

अकबरुद्दीन ओवैसी और भाजपा के ८ विधायक

भाग्यनगर (तेलंगाना) – एम.आई.एम. के नेता और तेलंगाना के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने से भाजपा के ८ विधायकों ने शपथ नहीं ली थी । अंततः ओवैसी को उनके पद से हटाकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गद्दाम प्रसाद कुमार ने अध्यक्ष पद का पदभार स्वीकार किया । इसके उपरांत ही भाजपा के विधायक शपथ के लिए गए । अकबरुद्दीन ओवैसी को जब तक हटाएंगे नहीं, तब तक शपथ न लेने की भूमिका भाजपा विधायकों ने ली थी ।

विधायक टी. राजा सिंह शपथ लेते हुए

तेलंगाना के तीसरे विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कुमार द्वारा शपथ लेने के उपरांत विधायक टी. राजा सिंह, येलेटी महेश्वर रेड्डी, वेंकटरमन रेड्डी, पायल शंकर, पैडी राकेश रेड्डी, रामाराव पटेल पवार, धनपाल सूर्यनारायण और पलवई हरीश बाबू इन ८ विधायकों को अध्यक्ष ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । तेलंगाना विधानसभा के गद्दाम प्रसाद कुमार पहले दलित अध्यक्ष हैं ।

संपादकीय भूमिका

हिन्दुओं को समाप्त करने की भाषा बोलने वाले लोगों के लिए यह सबक है , अर्थात ऐसे अध्यक्ष पद से हटाए जाने सामान अपमान होने पर किसी स्वाभिमानी विधायक ने विधायकी से त्यागपत्र दिया होता, यह भी उतना ही सत्य है !