Bogus Doctor : मुंबई में फर्जी मुस्‍लिम आधुनिक वैद्य (डॉक्‍टर) को बंदी बनाया !

मुंबई – वैद्यकीय क्षेत्र की पदवी की शिक्षा लिए बिना केवल १२ वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के उपरांत गोवंडी में अपना क्लिनिक खोलने वाले अल्‍ताफ हुसैन मोहम्‍मद निज़ाम खान को पुलिस ने बंदी बनाया । वह पिछले ५  वर्ष से गोवंडी में रोगियों का उपचार कर रहा था । अल्‍ताफ खान महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल से पंजीकृत न होते हुए भी रोगियों का उपचार कर रहा था । पुलिस ने मुंबई नगर निगम अस्‍पताल के चिकित्‍सा अधिकारियों की सहायता से फर्जी रोगी भेजकर अल्‍ताफ खान के विरुद्ध कार्रवाई की तथा उसके पास से चिकित्‍सा उपकरण जब्‍त कर लिए । उसके विरुद्ध शिवाजी नगर पुलिस स्‍टेशन में प्रकरण प्रविष्‍ट किया गया है तथा पुलिस आगे की जांच कर रही है ।

संपादकीय भूमिका 

५  वर्ष में किसी को कैसे पता नहीं चला कि यह डॉक्‍टर फर्जी है ?