इजराइल-हमास युद्ध में नागरिकों की मृत्यु का मैं विरोध करता हूं ! – प्रधानमंत्री मोदी

न‌ई देहली – पश्‍चिम एशिया क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के कारण नई चुनौतियां खड़ी हो रही हैं । भारत ने ७ अक्टूबर को इजराइल पर हुए आतंकवादी आक्रमण का विरोध किया था । हमने संयम रखा है । हमने संवाद और कूटनीति से समस्या के समाधान पर बल दिया है । हम इजराइल-हमास युद्ध में सामान्य लोगों की मृत्यु का विरोध करते हैं, ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है । वे, दूसरे ‘वाईस ऑफ ग्लोबल’ शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते समय अपने विचार व्यक्त कर रहे थे ।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात कर फिलिस्तीनी लोगों के लिए सहायता सामग्री भेजी है । यह समय ‘ग्लोबल साऊथ’ के लोगों को एकजुट होने का है । (‘ग्लोबल साऊथ’ में मुख्यतः एशिया, अफ्रिका और दक्षिण अमेरिका महाद्वीपों में पृ्थ्वी के दक्षिणी गोलार्ध में स्थित देशों का समूह, जहां आर्थिक विकास अल्प है ।)