वाशिंगटन (अमेरिका) – ७ अक्टूबर को हमास के नृशंस आक्रमण में १ सहस्त्र २०० से अधिक इजरायली नागरिक मारे गये। उसके उपरांत इजरायल द्वारा हमास के आतंकियों को समाप्त करने के लिए किए गए प्रति आक्रमण के विरुद्ध विश्व भर के मुसलमानों ने अपने देशों में इजराइल के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिए । अनेक स्थानों पर हिंसा हुई। इस पर ‘सिग्नल’ नामक संस्था ने अमेरिकी मुसलमानों का एक सर्वेक्षण किया। इसमें ५७.५ प्रतिशत अमेरिकी मुसलमानों ने मत व्यक्त किया है कि हमास द्वारा इजरायलियों का नरसंहार उचित था। इस सर्वेक्षण के अंतर्गत २ सहस्त्र २० अमेरिकी मुसलमानों से कुछ प्रश्न पूछे गए ।
इस सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार,
१. ‘इस्लामिक उम्मा’ के अनुसार विश्व भर के मुसलमानों को एक-दूसरे के समर्थन में खडा होना चाहिए । इस सर्वेक्षण के आंकडे बताते हैं कि “अमेरिकी मुसलमान ‘इस्लामिक उम्मा’ की शिक्षाओं में विश्वास करते हैं” ।
२. केवल ३१.९ प्रतिशत अमेरिकी मुसलमान अपने राष्ट्रपति जो बिडेन का समर्थन करते हैं, जबकि ४४ प्रतिशत मुसलमान फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास का समर्थन करते हैं ।
३. जब अमेरिकी मुसलमानों से नीतिगत मुद्दों पर मतदान कराया गया, तो केवल ४६.८ प्रतिशत मुसलमानों ने माना कि हमास को नष्ट करने के लिए गाजा पर इजरायल का आक्रमण उचित था ।
संपादकीय भूमिका
|