लंदन (ब्रिटन) – भारत से चुराई गई देवताओं की आठवीं सदी की २ मूर्तियां यहां भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर की उपस्थिति में भारत को सुपुर्द की गईं ।वर्ष १९७० और १९८० में उत्तर प्रदेश के लोखरी के एक मंदिर से श्री योगिनी चामुंडा और श्री योगिनी गोमुखी की मूर्तियां चोरी हुई थीं । इस मंदिर में योगिनियों की २० मूर्तियां थीं । चोरी गई इन दो मूर्तियों को भारतीय उच्चायोग ने ‘इंडिया प्राईड प्रोजेक्ट’ और ‘आर्ट रिकवरी इंटरनॅशनल’ के सहयोग से ढूंढ निकाला । चोरों ने इन मूर्तियों को तस्करों के माध्यम से यूरोप में बेचा था । उन्होंने अनेक मूर्तियां चुराई हैं । उनमें से कुछ मूर्तियां तोड़ीं, तो कुछ को बेचा ।
‘आर्ट रिकवरी इंटरनॅशनल’ के क्रिस मॅरिनेलो ने बताया कि यह पांचवीं घटना है कि हम मिलान, ब्रुसेल्स और लंदन से इस प्रकार की सांस्कृतिक धरोहर पुनः प्राप्त करने में सफल रहे हैं ।