Jaishankar reacts on Canada : भारत पर आरोप लगाते समय उसके प्रमाण दें, हम जांच करेंगे ! – डॉ. एस. जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कनाडा को सुनाया !

डॉ. एस. जयशंकर

लंदन (ब्रिटेन) – भारत सरकार हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या की जांच की आवश्‍यकता से मना नहीं करती; लेकिन कनाडा ने इस हत्‍या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है, इसके लिए उसे इस दावे के समर्थन में प्रमाण प्रस्‍तुत करने चाहिए । भारत पर आरोप लगाते समय उसके प्रमाण भी दें । भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने दोहराते हुए कहा कि हम जांच के लिए मना नहीं कर रहे हैं । वह यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे ।

(सौजन्य : Times Of India) 

डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि हमने कनाडा को इस बारे में बता दिया है । हमारा मानना है कि हिंसक मार्ग सहित अलगाववाद का समर्थन करने वाले चरम राजनैतिक विचारों को कनाडा की राजनीति में स्‍थान दिया जा रहा है । ऐसे लोग कनाडा की राजनीति में हैं । उन्‍हें अपने विचार व्‍यक्‍त करने की स्‍वतंत्रता दी गई है । यद्यपि अभिव्‍यक्‍ति की स्‍वतंत्रता है, तो भी उसके कुछ दायित्‍व होते हैं । यदि ऐसी स्‍वतंत्रता का गलत उपयोग तथा राजनीतिक उद्देश्‍यों के लिए दुरुपयोग किया जाता है, तो इसे सहन करना बहुत अनुचित होगा। यदि आपके पास ऐसे आरोप लगाने का कारण है, तो कृपया प्रमाण हमारे साथ ’साझा’ करें । हम छानबीन करने से मना नहीं करते; लेकिन उन्‍होंने ऐसा कुछ नहीं किया ।