रशिया के राष्ट्रपति पुतिन का यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के विषय में वक्तव्य !
मास्को (रशिया) – यूक्रेन के साथ संभावित शांति चर्चा में भारत मध्यस्थ के रूप में अच्छा काम कर सकता है, ऐसा विधान रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किया । भारत के अतिरिक्त चीन और ब्राजील का भी पुतिन ने नाम लिया ।
BREAKING: Russian President Vladimir Putin suggests India, China and Brazil as mediators for Russia-Ukraine peace talks!
He references a preliminary agreement reached in Istanbul, which could be the basis for renewed negotiations.#UkraineRussiaWarpic.twitter.com/XgNiZ1wN8c
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 5, 2024
१. पुतिन ने आगे कहा कि, युद्ध के प्रारंभिक सप्ताह में इस्तांबुल (तुर्की) में हुई चर्चा में रशिया और यूक्रेन के अधिकारियों में प्राथमिक समझौता हुआ था; परंतु उस पर कार्यवाही नहीं हुई । यदि पुनः शांति चर्चा हुई, तो यह समझौता चर्चा के आधार के रूप में समाविष्ट किया जा सकता है ।
२. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले माह में रशिया और यूक्रेन इन दोनों देशों का दौरा किया है । भारत और रशिया के संबंध बहुत पुराने हैं । यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मोदी के अच्छे व्यक्तिगत संबंध होने की बात कही जाती है । रशिया और यूक्रेन के दौरे में शांति उपक्रम में भारत भूमिका निभाने के लिए तैयार होने का भी भारत ने कहा था ।