तेहरान (ईरान) – गाजा पर बमों के हमले तुरंत बंद होने चाहिए । मुसलमान देश इजराइल को ईंधन और खाद्य पदार्थों का निर्यात न करें, ऐसा आवाहन ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेइनी ने किया । फिलिस्तीन सेना को पश्चिमी देश द्वारा ‘आतंकवादी’ ठहराए जाने पर भी उन्होंने टिप्पणी की ।