इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – दिवालिया होने की कगार पर खडे पाकिस्तान के रेल कर्मचारियों द्वारा २ नवंबर से हडताल करने की संभावना है । सितंबर माह से उनको वेतन नहीं मिला है । अधिकारियों ने २ नवंबर को वेतन देने को कहा है । कर्मचारियों ने घोषित किया है, ‘‘यदि इस दिन वेतन नहीं मिला, तो हम हडताल करेंगे ।’’ पाकिस्तान में रेल विभाग दूसरा सबसे बडा विभाग है जहां सर्वाधिक कर्मचारी काम करते हैं ।
रेल कर्मचारियों ने कुछ दिन पूर्व ही आंदोलन किया था । जिससे देश की रेल का आवागमन डगमगा गया था । ‘पाकिस्तान रेल ट्रेन ड्राइवर्स एसोसिएशन’ के एक पदाधिकारी ने कहा है, ‘‘वरिष्ठ अधिकारियों ने सितंबर का वेतन २ नवंबर को देने का आश्वासन दिया है । देखेंगे, क्या वे ऐसा करते हैं ? यदि वे २ नवंबर को वेतन नहीं देते, तो हडताल आरंभ करेंगे ।’’
रेल विभाग को चाहिए साढेतीन सहस्र करोड रुपए !
पाकिस्तान रेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शाहिद अजीज ने कहा, ‘‘हमारा विभाग आर्थिक संकट से जूझ रहा है । रेल को साढेतीन सहस्र करोड रुपयों की आवश्यकता है । हमने वैसी मांग की है । केवल कर्मचारियों के वेतन के लिए ही ५०० करोड रुपए की आवश्यकता है । इसके अतिरिक्त रेल पटरी एवं अन्य कार्यों के लिए ८०० से ९०० करोड रुपयों की आवश्यकता है । साथ ही ऋृण (राजस्व) चुकाने के लिए भी धन की आवश्यकता है ।’’
पाकिस्तान की विमान यातायात कंपनी की भी डूबती नैया !
पाकिस्तान की रेल सेवा के पहले पाकिस्तानी विमान यातायात डूबती नैया बन चुका है । पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाईन्स के राजस्व में ७० प्रतिशत तक गिरावट आई है । इस कंपनी की ६०० विमान उडानें रद्द कर दी गईं हैं । ईंधन के लिए भी कंपनी के पास धन नहीं है ।