बीजिंग (चीन) – चीन के ‘बायडू’ और ‘अली बाबा’ इन प्रतिष्ठानों द्वारा अपने जालस्थल के मानचित्रों से इजरायल का नाम हटाए जाने का समाचार प्रसारित हुआ है । ‘बायडू’ने इजरायल और फिलिस्तीन की सीमाएं दिखाई हैं, जिनमें इन दोनों के नामों का उल्लेख नहीं है । चीनी भाषा में छपे इन मानचित्रों में छोटे-छोटे देशों के नाम भी हैं, परंतु इजरायल का नाम नहीं है । चीन ने इजरायल और हमास युद्ध में फिलिस्तीन का समर्थन किया था ।