असम में सरकारी कर्मचारियों के लिए नया नियम !
गुवाहाटी (असम) – अब से असम में यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी को दूसरा विवाह करना हो, तो उसे सरकार से अनुमति लेनी होगी । इस संदर्भ में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, ‘’यदि किसी सेवारत अथवा निवृत्त कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो अनेक बार उसकी एक से अधिक पत्नियों द्वारा निवृत्तिवेतन की मांग की जाती है । इसलिए सरकार के सामने अनेक समस्याएं निर्माण होने से सरकार ने यह निर्णय लिया है । मुसलमान सरकारी कर्मचारियों के लिए भी इस नियम का पालन करना बंधनकारक होगा । इसका उल्लंघन करनेवालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
(सौजन्य : CNBC-TV18)
संपादकीय भूमिकाकेंद्र सरकार ऐसा नियम समस्त देश में लागू करे ! – राष्ट्रप्रेमियों की मांग |