तेल अविव (इसरायल) – इसरायल और हमास में युद्ध शुरू हुए अब १९ दिन हो गए हैं । ऐसे में ही इसरायल सीरिया से युद्ध कर रहा है । उसने २४ अक्टूबर की रात सीरिया के सैनिकी तल पर आक्रमण किया । इसरायली संरक्षण दल ने (‘आइ.डी.एफ्.’ने) कहा है कि इसरायल में सीरिया की सीमा को लगकर ‘गोलान हाइट्स’ भाग में इसरायली समुदाय पर सीरिया द्वारा रॉकेट छोडे गए । इसरायल ने इसके प्रत्युत्तर में कार्रवाई की । संयुक्त राष्ट्रों के प्रमुखाें ने इसरायल-हमास युद्धबंदी की मांग की है ।
In response to rocket launches from Syria toward Israel yesterday, IDF fighter jets struck military infrastructure and mortar launchers belonging to the Syrian Army.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 24, 2023
युद्ध के संदर्भ में महत्त्वपूर्ण घटनाएं !
१. जागतिक आरोग्य संगठन ने कहा है कि इंधन की कमतरता के कारण गाजा में ६ अस्पताल बंद हो गए हैं । इनमें से १ सहस्र लोग ‘डाइलिसिस’पर हैं और १३० ‘प्रिमैच्युअर’ बच्चे हैं । यदि परिस्थिति नहीं सुधरी, तो रोगियों को अपने प्राणों से हाथ धोना पडेगा ।
२. अरब वृत्तसंस्था ‘अल्-जजीरा’ने दावा किया है कि इसरायल ने २४ अक्टूबर को गाजा में ‘अल्-अमल’ अस्पाताल पर हवाई आक्रमण किया । वहां लगभग ४ सहस्र फिलिस्तीनियों ने आश्रय लिया है । अल्-जजीरा ने आगे कहा कि आक्रमण में कितने लोग मोरे गए, इसकी जानकारी सामने अब तक सामने नहीं आई है ।
३. अब तक गाजा में कुल ५४ ट्रक सहायता सामग्री पहुंच गई है, तब भी उसमें औषधीय और खाद्यपदार्थ ही हैं; परंतु पेट्रोल-डीजल नहीं । इस सप्ताह में कुल २५० ट्रक पहुंचेंगे; परंतु उसमें भी पेट्रोल और डीजल भेजा जाएगा अथवा नहीं, यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है ।
४. ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ने गाजा के आरोग्य मंत्रालय के हवाले में कहा है कि २३ आर २४ अक्टूबर को गाजा में ४७ हवाई आक्रमण हुए । इसमें ७०४ लोगों की मृत्यु हो गई । युद्ध आरंभ होने से लेकर एक दिन में मारे गए लोगों के संदर्भ में यह संख्या सबसे बडी है । एक दिन में ४०० स्थानों को लक्ष्य बनाना, स्वयं इसरायल ने मान्य किया; परंतु इसरायल का कहना है कि केवल ४७ लोग मारे गए हैं ।
बंधक बनाए गए इसरायलियों की जानकारी देनेवाले को इसरायली सेना द्वारा संरक्षण देने हेतु वचनबद्ध !इसरायली सेना ने २४ अक्टूबर को गाजा में कुछ पत्रक डाले । उसमें हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के बारे में बतानेवालों को पुरस्कार देने के साथ ही सुरक्षा भी दी जाने का वचन भी दिया है । पत्रक में इसरायली सेना के संपर्क क्रमांक के साथ ‘टेलिग्राम’, ‘वॉट्सअप’ और ‘सिग्नल मेसेज’, सेनाओं के इन सामाजिक माध्यमाें की जानकारी भी दी गई है । |