इसरायल ने बहरीन, जॉर्डन एवं मोरक्को जैसे इस्लामी देशों में बंद किए दूतावास !
तेल अविव (इसरायल) – इसरायल एवं हमास के संघर्ष को अब २ सप्ताह पूर्ण हो गए हैं । अब तक दोनों ओर से कुल ५ सहस्र से भी अधिक लोग मारे गए हैं । इसरायली वायु सेना ने हमास के सैकडों स्थानों पर आक्रमण कर उनके अनेक शस्त्रास्त्र नष्ट किए हैं । इसरायल के लढाऊ विमानों द्वारा हमास के सुरुंग, युद्ध सामग्री रखनेवाले गोदाम और उनके संचालन के विविध मुख्यालयों पर भी आक्रमण कर उन्हें नष्ट किया है । आतंकवादियों को प्रोत्साहित करनेवाले जबलिया में एक मस्जिद भी नष्ट कर दी है । इसरायल के हवाई आक्रमण में गाजा की ‘सेंट पोर्फिरियस ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च’की भी हानि हुई है ।
१. गाजा में अस्पताल पर हुए आक्रमण के संदर्भ में इसरायली मंत्री ए.वी. डाइचर बोले कि हमास ने पशुओं की पद्धति से लोगोंपर आक्रमण किया है । हम इन मानवी पशुओं पर लक्ष्य साध रहे हैं । कोई भी भाग नहीं पाएगा !
२. हमास के साथ हो रहे युद्ध की भयावहता को देखते हुए इसरायल ने उनके अनेक दूतावास बंद कर दिए हैं । इनमें इस्लामी देश बहरीन, जॉर्डन और मोरक्को का भी समावेश है । इसके साथ ही इसरायल ने लेबनॉन सीमा के परिसर में उनके नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है । २३ सहस्र लोकसंख्यावाले किर्यत शमोना भाग को पूर्णरूप से खाली कर दिया गया है ।
ब्रिटन के प्रधानमंत्री का दौरा !
ब्रिटन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इसरायल का दौरा करने के उपरांत वे अब मध्यपूर्व के देशों के २ दिनों के दौरे पर हैं । २० अगस्त को वे इजिप्त पहुंचे । इजिप्त के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की उन्होंने भेट ली । इससे पूर्व उन्होंने सौदी अरेबिया के राजकुमार मुहम्मद बिन सलमान से मिले । सलमान की भेट के उपरांत सुनक ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में युद्ध और न बढे, गाजा को महत्त्वपूर्ण मानवीय सहायता प्रदान की जाए, इसके साथ ही क्षेत्र में स्थैर्य लाने का समर्थन करना, इसलिए मैं मध्यपूर्व देशों का दौरा कर रहा हूं ।
I had an important and productive meeting with Crown Prince Mohammed bin Salman.
We agreed on coordinated action to prevent further escalation in the region, provide vital humanitarian aid in Gaza and support stability, both now and in the long-term. pic.twitter.com/gynFdRtYN3
— Rishi Sunak (@RishiSunak) October 19, 2023
दूसरी ओर रूस ने गाजा में २७ टन जीवनोपयोगी सहायता भेजी है । इसमें आटा, चावल, चीनी आदि खाद्यपदार्थाें का भी समावेश है ।