ॲथेंस (ग्रीस) – सलाहुद्दीन नाम के एक बांग्लादेशी मुस्लिम को यहां की एक अदालत ने २७ वर्षीय पोलैंड की महिला अनास्ताज़ा रुबिन्स्का का अपहरण और बलात्कार करने और फिर उसकी क्रूरता से हत्या करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है ।
१. अनास्ताजा का शव जून २०२३ में ग्रीक द्वीप पर लापता होने के बाद एक सप्ताह की लंबी खोज के बाद ग्रीक पुलिस को मिला था ।
२. वह एक भोजनालय में पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुसलमानों के एक समूह से मिलीं। इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि उसका अपहरण कर लिया गया है ।
३. निकाल के बाद प्रतिक्रिया देते हुए अनास्ताज़ा के पिता आंद्रेज रुबिन्स्की ने कहा, ‘यह सजा अनास्ताज़ा को वापस नहीं लाएगी ; लेकिन हत्यारे को योग्य दंड मिला है । उसे फिर कभी कारागृह से बाहर नहीं निकलना चाहिए और उसे दोबारा किसी को चोट पहुंचाने का अवसर नहीं मिलना चाहिए।’
संपादकीय भूमिकायह इस बात का उदाहरण है कि कैसे बांग्लादेशी मुसलमानों की गतिविधियों ने न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर के लोगों का सिरदर्द बढ़ा दिया है ! |