अमेरिका में फिलिस्तीन मूल की सांसद राशिदा तलैब की इजराइल के समर्थन को लेकर बायडेन पर टिप्पणी

अमेरिका की सांसद राशिदा तलैब

वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के डेमोक्रेटिक पार्टी की फिलिस्तीन मूल की सांसद राशिदा तलैब ने अमेरिका द्वारा इजराइल को युद्ध में की जा रही सहायता पर टिप्पणी की है । यहां के कैपिटल हिल भाग में फिलिस्तीन के समर्थन में निकल गई रैली के समय उन्होंने यह टिप्पणी की । इस रैली में युद्ध विराम करने की मांग की गई । साथ ही गाजा में अस्पताल पर हुए आक्रमण के लिए इजराइल को उत्तरदायी ठहराया गया ।

राशिदा ने कहा कि मैं राष्ट्रपति बायडेन को बताना चाहती हूं कि इजराइल के सूत्र पर संपूर्ण अमेरिका आपके साथ नहीं है, यह आपके ध्यान में आना चाहिए । हम नरसंहार होते हुए देख रहे हैं; लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते ।

संपादकीय भूमिका

भारत में अथवा विश्व में ऐसे कितने हिन्दू जनप्रतिनिधि हैं, जो अपने धर्म बंधुओं के लिए व्यवस्था से टकराते हैं ?