अमेरिका ने गाजा के लिए घोषित की १०० मिलियन डालर की (८३२ करोड रुपयों की) सहायता !
तेल अवीव (इजरायल) – इजरायल और हमास का युद्ध आरंभ होकर १३ दिन बीत गए हैं । इजरायल की यात्रा के उपरांत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फताह अल-सिसी से संवाद किया । अल-सिसी ने गाजा को मानवतावादी सहायता लेकर जानेवाले लगभग २० ट्रक भेजने के लिए राफा सीमा खोलने की अनुमति दी है । नेतन्याहू के कार्यालय से प्राप्त जानकारीनुसार इजरायली सरकार ने अनाज, पानी और औषधियों की पूर्ति करने के लिए अनुमति दी है । इसके लिए गाजा पट्टी से जुडी राफा सीमा का उपयोग किया जाएगा ।
Earlier, I spoke with President Abdel Fattah Al-Sisi of Egypt to deepen our coordination on urgently delivering humanitarian assistance for civilians in Gaza.
Together, we’ll work to preserve stability in the region, prevent escalation, and set circumstances for durable peace. pic.twitter.com/boZaDitXET
— President Biden (@POTUS) October 18, 2023
अमेरिका लौटने से पहले जो बाइडन ने गाजा को मानवतावादी सहायता के लिए १०० मिलियन डालर का (८३२ करोड रुपयों का) आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि यह समाग्री हमास के हाथ में न आए, इसकी सावधानी बरती जाएगी । अमेरिका के राष्ट्रपति ने इजरायल छोडने के तुरंत पश्चात हमास के आक्रमण होने लगे ।
I just announced $100 million for humanitarian assistance in Gaza and the West Bank.
This money will support over 1 million displaced and conflict-affected Palestinians.
And we will have mechanisms in place so this aid reaches those in need – not Hamas or terrorist groups.
— President Biden (@POTUS) October 18, 2023
दूसरी ओर सऊदी अरेबिया ने लेबनान में उपस्थित अपने नागरिकों को तत्काल लेबनान छोडने के आदेश दिए हैं ।