गाजा के लोगों की सहायता के लिए मिस्र खोल देगा राफा सीमा !

अमेरिका ने गाजा के लिए घोषित की १०० मिलियन डालर की (८३२ करोड रुपयों की) सहायता !

राफा सीमा

तेल अवीव (इजरायल) – इजरायल और हमास का युद्ध आरंभ होकर १३ दिन बीत गए हैं । इजरायल की यात्रा के उपरांत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फताह अल-सिसी से संवाद किया । अल-सिसी ने गाजा को मानवतावादी सहायता लेकर जानेवाले लगभग २० ट्रक भेजने के लिए राफा सीमा खोलने की अनुमति दी है । नेतन्याहू के कार्यालय से प्राप्त जानकारीनुसार इजरायली सरकार ने अनाज, पानी और औषधियों की पूर्ति करने के लिए अनुमति दी है । इसके लिए गाजा पट्टी से जुडी राफा सीमा का उपयोग किया जाएगा ।

अमेरिका लौटने से पहले जो बाइडन ने गाजा को मानवतावादी सहायता के लिए १०० मिलियन डालर का (८३२ करोड रुपयों का) आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि यह समाग्री हमास के हाथ में न आए, इसकी सावधानी बरती जाएगी । अमेरिका के राष्ट्रपति ने इजरायल छोडने के तुरंत पश्चात हमास के आक्रमण होने लगे ।

दूसरी ओर सऊदी अरेबिया ने लेबनान में उपस्थित अपने नागरिकों को तत्काल लेबनान छोडने के आदेश दिए हैं ।