संसार को दिखाना था कि अमेरिका इजरायल के साथ है ! – अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल की यात्रा पर !

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

तेल अवीव (इजरायल) – मैं स्वयं वहां जाकर दिखाना चाहता था कि हम इजरायल के साथ हैं । हमास ने इजरायल के लोगों की निर्मम हत्या की । हमास इस्लामिक स्टेट से भी क्रूर है । इजरायल को अपनी रक्षा का पूरा अधिकार है । इस हेतु अमेरिका उसकी सभी ओर से सहायता करेगी । हम हमारा वचन निभा रहे हैं । इन शब्दों में इजरायल पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल का समर्थन किया । बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भेंट की ।

नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने एक ही दिन में १ सहस्र ४०० से अधिक इजरायली नागरिकों की हत्या की । इजरायल के लिए अच्छी बात यह है कि उसका खरा मित्र अमेरिका उसके समर्थन में है ।

चिकित्सालय पर आक्रमण इजरायल का कृत्य नहीं ! – जो बाइडन

गाजा के चिकित्सालय पर किए आक्रमण के संदर्भ में पत्रकारों ने बायडेन से पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार यह कृत्य इजरायल का नहीं, किसी और का है; परंतु ऐसे अनेक लोग हैं, जो इस बात पर विश्वास नहीं करते ।