तेल अविव (इजराइल) – इजराइल-हमास युद्ध की पृष्ठभूमि पर १८ अक्टूबर को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन इजराइल के दौरे पर आने वाले हैं; लेकिन उनकी सुरक्षा की दृष्टि से प्रश्न खडे किए जा रहे हैं । यहां १६ अक्टूबर को इजराइली संसद के सत्र के पहले दिन का कामकाज चल रहा था । उस समय हमास ने तेल अविव पर रॉकेट से आक्रमण चालू किए । इस कारण अचानक ‘अलर्ट सायरन’ (सतर्क करने वाले भोंपू) बजने लगे और संसद को उसका कामकाज स्थगित करना पडा । प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित सभी सांसदों को बंकर जैसे कमरों में जाना पडा । इसके उपरांत कुछ समय पश्चात संसद का काम चालू हुआ । बायडेन के दौरे की पृष्ठभूमि पर नेतन्याहू के सामने केवल राजनैतिक ही नहीं, तो सुरक्षा की दृष्टि से भी संकट खडा है । ‘बायडेन को भी किसी बंकर में जाना पडेगा क्या ?’, ऐसी चर्चा चालू है ।
#WATCH | Israel: US Secretary of State, Antony Blinken says "US President Joe Biden will visit Israel on Wednesday. He is coming here at a critical moment for Israel, for the region, and for the world. President Biden will reaffirm the United States' solidarity with Israel.… pic.twitter.com/fdWaEhma3K
— ANI (@ANI) October 17, 2023
दूसरी और अमेरिका में ‘बायडेन को इजराइल का दौरा करना चाहिए क्या ‘, इस पर वरिष्ठ गुप्तचर अधिकारी और सलाहकारों के बीच चर्चा हुई । इसके उपरांत बायडेन दौरा करेंगे ऐसा निश्चित हुआ । बायडेन तेल अविव जाने के उपरांत जॉर्डन भी जाने वाले हैं । वहां पर वे जॉर्डन, इजिप्ट और फिलिस्तीन, इन देशों के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलने वाले हैं ।