तेल अविव (इजराइल) – इजराइल पर लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला ने पुनः एक बार आक्रमण किया है । हिजबुल्ला निश्चित समय पर इजराइल पर आक्रमण कर रहा है । इस आक्रमण के उपरांत इजराइल ने हिजबुल्ला पर प्रत्युत्तर देते हुए आक्रमण किया है ।
हिजबुल्ला ने इजराइल सीमा के शुटूल शहर पर ३ ड्रोन द्वारा आक्रमण किया । वहां मोर्टार और मिसाइल दागे गए । इस आक्रमण में इजराइल के ३ सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए । हिजबुल्ला ने दावा किया है कि इस आक्रमण में इजराइल के २ नागरिक मारे गए हैं ।