नवरात्रि के प्रथम दिन घटस्थापना की जाती है । घटस्थापना को कलश स्थापना भी कहा जाता है । घटस्थापना का अर्थ है नवरात्रि के समय ब्रह्मांड में व्याप्त शक्ति का घट में आवाहन कर उसे कार्यरत करना । इससे जिस वास्तु में हम रहते हैं वहां की नकारात्मक तथा कष्टदायक उर्जा नष्ट होती है ।