|
बरेली (उत्तर प्रदेश) – यहां की खुशबू बानो नामक एक मुसलमान महिला ने घरवापसी कर हिन्दू धर्म का स्वीकार किया है । अब वह केवल खुशबू नाम से पहचानी जाएगी । उसने विशाल नामक युवक से ११ सितंबर को अगत्स्य मुनि आश्रम में वैदिक मंत्रोच्चारोंसहित विवाह किया । २४ वर्षीय खुशबू का कहना है कि उसके पूर्वज इस्लामी आक्रमकों के अनाचारों से ऊबकर मुसलमान बने थे । प्राणघातक संकट है, ऐसा बताकर नवदंपति ने ६ अक्टूबर को पुलिस से सुरक्षा की मांग की ।
खुशबू ने जिलाधिकारी से लिखे प्रार्थनापत्र में कहा कि मैंने मेरे परिजनों के विरूद्ध जाकर विशाल से विवाह किया है । मेरे परिजन और आप्तजन हम दोनों की हत्या कर सकते हैं । मुसलमान धर्म में महिलों के साथ आदरपूर्वक व्यवहार नहीं किया जाता । इसीलिए मैंने वैदिक हिन्दू धर्म का स्वीकार किया है ।
‘हिन्दू शेर सेना’ की मुख्य भूमिका !
खुशबू और विशाल एकदूसरे से ४ वर्षाें से प्रेम करते थे । खुशबू के परिजनों का उनके विवाह को विरोध था, इसलिए विशाल ने ‘हिन्दू शेर सेना’ नामक हिंदुत्वनिष्ठ संगठन से संपर्क किया । सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिन्दू ने अगत्स्य मुनि आश्रम से उन्हें जोड दिया । ११ सितंबर का दोनों का विवाह संपन्न हुआ । विकास हिन्दू ने पुलिस महासंचालक को पत्र लिखते हुए दोनों की सुरक्षा की मांग भी की है ।
संपादकीय भूमिकालव जिहाद को पाखंड कहनेवाले अथवा हिदुत्वनिष्ठों को ‘प्रेम को धर्म की दृष्टि से न देखें’, इस प्रकार उपदेश की घुट्टी पिलानेवाले अब खुशबू के परिजनों के विरोध में चुप क्यों ? |