पाकिस्तान में पिछले ८ वर्षों में आतंकवादी आक्रमण में ४०० सैनिक और पुलिसकर्मी मारे गए ।

अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता आने से आतंकवादी आक्रमणों में ५०% बढत ! 

पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन शक्तिशाली हुए

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड में पिछले ८ वर्षों में सर्वाधिक मृत्यु हुई है , जिनमें ४०० से अधिक सैनिक और पुलिस कर्मी हैं । पाकिस्तान में पिछले सप्ताह में आतंकवादियों द्वारा किए विस्फोट में ६० लोगों की मृत्यु हुई । वर्ष २०२१ में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना वापस जाने से और तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता हाथ में लेने से पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन शक्तिशाली हुए हैं ।

अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता आने के उपरांत तहरिक-ए-तालिबान पाकिस्तान, (टीटीपी) इस आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों को कारागृह से छोडा गया । इस संगठन का प्रमुख मुफ्ती नूर मेबसूद है । उसने अलकायदा, शिया विरोधी लोग और अनेक पाकिस्तानी आतंकवादियों को संघटन में शामिल किया है । टीटीपी बडी मात्रा में आक्रमण कर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को लक्ष्य कर रही है । टीटीपी को पाकिस्तान सीमा के भाग में शरीयत कानून चाहिए ।

अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के उपरांत पाकिस्तान में आतंकवादियों की घुसपैठ चालू हुई । तालिबान सत्ता में आने के उपरांत एक वर्ष में पाकिस्तान में आतंकवादी आक्रमण ५०% बढ़ गए हैं ।