यूक्रेन की युवती ने यूक्रेन-रूस युद्ध में मारे गए लोगों के लिए गया में किया पिंडदान ! 

यूक्रेन से आई एक युवती उलिया जिटोमरस स्काई

गया (बिहार) – यूक्रेन से आई एक युवती ने यूक्रेन और रुस युद्ध में मारे गए दोनों देशों के सैनिकों और नागरिकों के लिए पिंडदान किया । इस युवती का नाम उलिया जिटोमरस स्काई है । स्काई ने यहां की फल्गु नदी के तट पर स्थित देवघाट पर पिंडदान किया ।

(सौजन्य : News18 Bihar Jharkhand)

पत्रकारों से बात करते समय स्काई ने उन्हें बताया कि, इस युद्ध में मेरे मां-पिता की मृत्यु हो गई । साथ ही इस युद्ध में शहीद हुए सैनिक और सामान्य नागरिकों की आत्मा को शांति मिले इसके लिए मैं यहां पिंडदान करने आई हूं । विश्व में यदि कहीं मोक्ष भूमि होगी, तो वह गया में ही है । मैं दूसरी बार गया में पिंडदान कर रही हूं । पिछले समय मैं जब यहां आई थी, तब मुझे शांति मिली थी । हम प्रार्थना करते हैं कि दोनों देशों में शांति निर्माण हो ।

संपादकीय भूमिका

  • श्राद्धविधि पर संदेह कर इस पर टिप्पणी करने वाले भारतीय आधुनिकतावादी और निधर्मीवादियों को तमाचा !
  • विज्ञानवादी पश्चिमी लोगों को जब हिन्दू धर्म के विषय में विश्वास निर्माण होगा और वे इस संबंध में कृति करेंगे, तब भारत के आधुनिकतावादी उनका अनुकरण करेंगे !