|
ओटावा (कॅनडा) – भारत ने दिए आदेश के उपरांत आखिर कनाडा ने उनके भारत के दूतावास के अतिरिक्त ४१ राजनयिकों को हटाया । उन्हें अब सिंगापुर तथा मलेशिया में स्थानांतरित किया है । भारत ने कनाडा को इस संदर्भ में १० अक्टूबर तक की समयमर्यादा दी थी ।
India-Canada Row: भारत के दबाव के आगे झुका कनाडा, 41 राजनयिक छोड़ेंगे देश, अधिकांश को सिंगापुर-मलेशिया भेजाhttps://t.co/73rOULDC6B
— Newstrack (@newstrackmedia) October 6, 2023
पिछले कुछ दिनों से खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के प्रकरण में भारत पर आरोप लगाने के उपरांत से, भारत तथा कनाडा में विवाद निर्माण हुआ है । उस पृष्ठभूमि पर भारत ने कनाडा को उनके राजनयिकों की संख्या कम करने के लिए कहा था ।
बड़ी ख़बर
भारत में कनाडा अपने अतिरिक्त राजनयिकों को सिंगापुर और मेलेशिया भेजना शुरू कर दिया है, भारत में कनाडा के 41 अतिरिक्त राजनयिक थे ज़्यादा जानकारी दे रहे है @nirajjournalist#INDIA #Canada #Diplomat @RimaPrasad pic.twitter.com/jZum5RxEwc— News18 India (@News18India) October 6, 2023
संपादकीय भूमिकाभारत को इसी प्रकार कठोर भूमिका रखकर खालिस्तान समर्थक कनाडा सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ! |