कनाडा ने भारत से उसके ४१ राजनयिकों को हटाया

  • भारत द्वारा दिए गए आदेश के उपरांत कनाडा झुका !

  • राजनयिकों का सिंगापुर तथा मलेशिया में स्‍थानांतर !

ओटावा (कॅनडा) – भारत ने दिए आदेश के उपरांत आखिर कनाडा ने उनके भारत के दूतावास के अतिरिक्‍त ४१ राजनयिकों को हटाया । उन्‍हें अब सिंगापुर तथा मलेशिया में स्‍थानांतरित किया है ।  भारत ने कनाडा को इस संदर्भ में १० अक्‍टूबर तक की समयमर्यादा दी थी ।

पिछले कुछ दिनों से खालिस्‍तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या के प्रकरण में भारत पर आरोप लगाने के उपरांत से, भारत तथा कनाडा में विवाद निर्माण हुआ है । उस पृष्‍ठभूमि पर भारत ने कनाडा को उनके राजनयिकों की संख्‍या कम करने के लिए कहा था ।

संपादकीय भूमिका 

भारत को इसी प्रकार कठोर भूमिका रखकर खालिस्‍तान समर्थक कनाडा सरकार पर दबाव बनाना चाहिए !