दर्जी का काम करनेवाले का विश्वासघात से शिरच्छेद होना, यह राजस्थान में सबसे बडा पाप !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्हैयालाल की हत्या पर कांग्रेस सरकार को सुनाया !

चित्तौडगढ (राजस्थान) – ‘‘कांग्रेस सरकार लोगों के प्राण एवं संपत्ति की रक्षा नहीं कर सकती । इसलिए ऐसी सरकार को हटाना आवश्यक है ।  उदयपुर में कुछ महीने पूर्व जो हुआ, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी । जिस राजस्थान में शत्रु पर भी विश्वासघात से आक्रमण करने की परंपरा नहीं, उस राजस्थान की भूमि पर एक दर्जी (कन्हैयालाल की) कपडे सिलवाने के बहाने आकर, बेधडक उसका शिरच्छेद किया गया । राजस्थान में यह सबसे बडा पाप है’’, ऐसे शब्दों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार की आलोचना की । वे यहां ७ सहस्र करोड रुपयों के एक प्रकल्प के उद्घाटन के कार्यक्रम में बोल रहे थे ।

प्रधानमंत्री मोदी आगे बोले, ‘‘मैं अत्यंत दुःखी मन से यह कह रहा हूं कि जब अपराधों की चर्चा होती है, तब राजस्थान का क्रमांक ऊपर होता है । जब भी अराजकता, दंगे, पथराव आदि की चर्चा होती है, तब राजस्थान का नाम अपकीर्त होता है । महिला, दलित एवं पिछडी जातियों पर अत्याचारों की घटनाओं में राजस्थान की सर्वाधिक अपकीर्ति हो रही है ।