(और इनकी सुनिए…) भारत का चंद्रयान-३ चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर नहीं, अपितु दक्षिणी अर्धगोलक में उतरा ! – चीन

‘चंद्रयान-३’ की सफलता पर चीन ने की आलोचना !

ओयांग जियुआन

बीजिंग (चीन) – भारत के ‘चंद्रयान-३’ के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतरने के उपरांत भारत ऐसा करनेवाला प्रथम देश बन गया है । पूरे विश्व में भारत की प्रशंसा की गई है; परंतु इस पर चीन ने आलोचना की है । चीन ने आरोप लगाया है कि भारत का चंद्रयान-३ चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा ही नहीं है ।

चीन के चंद्रमा अभियान के संस्थापक ओयांग जियुआन ने कहा कि भारत का चंद्रयान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर नहीं, अपितु चंद्रमा के दक्षिणी अर्धगोलक पर उतरा है । भारत का  रोवर ६९ डिग्री(अंश) दक्षिणी अक्षांश पर उतरा है । यह चंद्रमा का दक्षिणी अर्धगोलक है । दक्षिणी ध्रुव ८८.५ से ९० डिग्री (अंश) के मध्य है । चंद्रमा का आकार पृथ्वी से बहुत छोटा है । इसलिए चंद्रमा का दक्षिणी ध्रुव भी ८८.५ से ९० डिग्री (अंश) के मध्य ही स्थित है ।

संपादकीय भूमिका 

चीन को भारत की प्रगति देखकर पेटदर्द होने से वह इसी प्रकार की आलोचना करेगा, यह ध्यान में आता है !