राजौरी (जम्मू-कश्मीर) में आतंकवादियों की गोलीबारी में सेना के श्‍वान को वीरगति !

राजौरी (जम्मू-कश्मीर) – २४ घंटे से जिहादी आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड चालू है । अभी तक इस मुठभेड में २ आतंकवादी मारे गए हैं, तो सुरक्षा बल के २ अधिकारी घायल हुए हैं । इस मुठभेड के पूर्व खोज मुहिम के चलते समय आतंकवादियों द्वारा की गोलीबारी में सेना के श्‍वान केंट की मृत्यु हो गई ।

श्‍वान केंट द्वारा उसके हैंडलर को (प्राणियों को प्रशिक्षित कर उनके ऊपर नियंत्रण रखने वाला) बचाने के लिए स्वयं के प्राणों का बलिदान देने की बात सेना ने बताई । सेना की ओर से केंट को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है । इस संबंध में सेना की ओर से केंट का एक वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित किया है ।

इस वीडियो में दिख रहा है कि, केंट जंगल में छुपे घुसपैठियों का पता लगा रहा है । उसी समय उसके पीछे सैनिक जा रहे हैं । उस समय केंट एक झाडी के समीप जाता है । वहां एक घुसपैठिया हाथ ऊपर कर बाहर आने पर केंट भौंकता है और घुसपैठिये पर आक्रमण करता है । इसके उपरांत सैनिक इस घुसपैठिये को घेरते हैं । इसके उपरांत केंट उसके हैंडलर के पास वापस आता है ।