कार्यकर्ता द्वारा मद्य पान कर धक्का-मुक्की करने का यादव ने किया दावा !
पाटीलीपुत्र (बिहार) – बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हुआ है । उसमें तेज प्रताप यादव एक युवक की गरदन पकडकर उसको धक्का देते हुए दिखाई देते हैं । सामने आया है कि यह युवक यादव की राष्ट्रीय जनता दल पार्टी का कार्यकर्ता है । तेज प्रताप यादव चारा घोटाले में दंडित बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री लालु प्रसाद यादव के कनिष्ठ पुत्र हैं ।
लालू जी के लाल ने राजद कार्यकर्ताओं को मारकर किया बेहाल!
राजद के कार्यकर्ताओं की हालत गुलाम की तरह हो गई है। लात-मुक्का खाकर भी पीढ़ी दर पीढ़ी एक परिवार की ही गुलामी करनी है।#ShameOnThagbandhan #Corrupt_Lalu_Family pic.twitter.com/zw6CIfR6Vt
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) August 24, 2023
इस प्रकरण में तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘इस कार्यकर्ता का नाम सुमंत यादव है एवं उसने मद्य के नशे में मेरे साथ धक्का-मुक्की की । उसको रोकने के प्रयास के उपरांत भी वह धक्का-मुक्की कर रहा था । तदनंतर प्रशासन ने उसको वहां से हटाया । इस घटना का केवल उतना ही भाग प्रसारित किया गया, जिससे मेरी अपकीर्ति (बदनामी) हो । ऐसा करनेवाले व्यक्ति के विरुद्ध परिवाद करने पर पुलिस ने अपराध प्रविष्ट किया है, साथ ही मैंने सुमंत यादव पर कार्रवाई करने की मांग की है ।
संपादकीय भूमिकाइस घटना से यही ध्यान में आता है कि बिहार में जंगलराज क्यों है ! |